जन स्वास्थ्य रक्षक संघ ने राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- प्रांत अध्यक्ष के निर्देशन में जन स्वास्थ्य रक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर द्वारा एकलव्य विद्यालय अनूपपुर में दिलीप जायसवाल लघु एवं कुटीर उद्योग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को मुख्यमंत्री के नाम पर अपनी पूर्व मांगों को लेकर के मांगों की पूर्ति हेतु एक बार फिर से ज्ञापन स्वरूप में एक फाइल सौंपा इस दौरान संगठन के जिलाअध्यक्ष बाल्मिक सोनी,जिला सचिव प्रवेद्र सिंह,ब्लॉकअध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन पटेल,ब्लॉकअध्यक्ष जैतहरी सीताराम राठौर,आदित्य तिवारी जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के मीडिया प्रभारी सूरज पटेल जन स्वास्थ्य रक्षक साथी उपस्थित रहे हैं।