मंत्री दिलीप जायसवाल ने देवी तालाब स्थित सूर्य मंदिर में की पूजा अर्चना publicpravakta.com


मंत्री दिलीप जायसवाल ने देवी तालाब स्थित सूर्य मंदिर में की पूजा अर्चना       


बिजुरी :- मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री (कुटीर एवं ग्रामोद्योग) दिलिप जायसवाल ने दिन अपने का शुभारंभ नगर के देवी तालाब स्तिथि सुर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पुजा अर्चना के साथ आरंभ किये ! सुर्य सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने देवी मंदिर स्तिथि सुर्य मंदिर में मंत्री श्री जायसवाल जी का स्वागतम करते हुये मंदिर में ले जाकर सुर्य मंदिर के पुजारी अवध बिहारी तिवारी जी के द्वारा विधि विधान के साथ भगवान श्रीभास्कर की पुजा अर्चना सम्पन्न किये l वही मंत्री जी नगर के दुसरे तालाब भवनिया में श्रीरामचंद्र जी के मंदिर  प्राण प्रतिष्ठा के शुभावसर पर भी भवनिया तालाब पर श्रीरामचंद्र मंदिर का भुमि पुजन किये l  सुर्य मंदिर देवी तालाब पर आज सुन्दर  कांड संकीर्तन का मंत्री जी ने आरम्भ किये l साथ में सुर्य सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रमा सिंह और डी . डी. गिरि प्रेम चंद्र यादव ,बालेन्द्र सिंह परिहार, सुनील पासी पत्रकार  समेश यादव, रामचरण यादव, तेजभान सिंह, रन्जीत सिंह, त्रिशुल यादव, दिनेश परमार, अभिजीत सिंह, सुर्य मंदिर के पुजारी अवध बिहारी तिवारी जी भवनिया तालाब पर तरुन्द्रेन्द्र सिंह, भुपेन्द्र महारा, चप्पू उर्फ़ मितेश मित्तल, शंभु साहु, रिन्कू शर्मा, राहुल सिंह, पप्पु प्रसाद यादव ,गंगा प्रसाद झारिया आदि उपस्थिति रहे l

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget