इंदौर के सुप्रसिद्ध नवयुग अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे अनूपपुर जिले के आस्तिक अभिलाष publicpravakta.com


इंदौर के सुप्रसिद्ध नवयुग अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे अनूपपुर जिले के आस्तिक अभिलाष


अनूपपुर :- जिले के फुनगा निवासी यादवेंद्र गौतम(प्रबंधक सहकारी समिति )के सुपुत्र कवि आस्तिक अभिलाष इंदौर के सुप्रसिद्ध नवयुग अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने जा रहा जो पूरे अनूपपुर जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है।आस्तिक अभिलाष बचपन से ही नैसर्गिक रूप से उन्हे साहित्य में रुचि आ गया था।तब से निरंतर अच्छा लिखने की जद्दोजहत चल रही थी।आखिर वो समय आ ही गया जब इंदौर के आयोजकों की नज़र आस्तिक अभिलाष पर पड़ी और उन्होंने अपने समृद्ध मंच में उन्हें भी स्थान दिया। हम सब अनूपपुर वासी कवि  आस्तिक अभिलाष की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अभिलाष गौतम प्रारंभ से प्रतिभावान छात्र रहे है उन्होंने अपनी शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शहडोल से प्राप्त की है और वो वर्तमान में इंदौर में रहकर mp psc की तैयारी कर रहे है अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इंदौर में वो अपनी कविता का पाठ करेंगे यह अनूपपुर जिले के लिए गर्व का विषय है क्यू की ऐसी प्रतिभाएं हमारे जिले में है ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget