अखिल भारतीय यादव महासभा इकाई अनूपपुर की आवश्यक बैठक जमुना में सम्पन्न
जमुना कोतमा :- अखिल भारतीय यादव महासभा इकाई अनूपपुर की आवश्यक बैठक आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को जमुना कॉलोनी में अजय ताराचंद यादव के निवास पर संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे यादव समाज के जिला अध्यक्ष रामचरण यादव ने कहा कि कि 18 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय सम्मेलन भोपाल में होना है जिसमें देश-विदेश तक के लोग आएंगे जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी रहेंगे और हमारा 61 वां सम्मेलन हो रहा है अभी लघु उद्योग कुटीर मंत्री दिलीप जायसवाल जी ने श्री कृष्ण भवन के लिए एक करोड रुपए दिया है उसमें भी हम सब लोग चर्चा कर रहे हैं कि उसे कहां बनाया जाए साथ ही उनका कोतमा में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा यादव समाज के वरिष्ठ अजय ताराचंद यादव ने कहा कि पहला है कि अखिल भारतीय यादव समाज का अधिवेशन 18 फरवरी को भोपाल में होना है उसे संबंध में चर्चा की गई है और दूसरी बात यह है कि हम यादव लोग सनातन धर्म के लोग हैं कल अयोध्या में श्री राम भगवान का प्राण प्रतिष्ठा होना है तो हम आज श्री कृष्ण भगवान को साक्षी मानते हुए पूजा पाठ किया और कल के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी उक्त बैठक में यादव समाज के सैकड़ो की संख्या में लोक उपस्थित रहे और सभी ने प्रसाद स्वरूप चूड़ा अच्छा दही का आनंद लिया और जय श्री कृष्णा जय श्री राम जय यादव समाज के नारों से गूंज उठा जमुना कॉलोनी