अमरकंटक मे श्रीरामचरित लीला का हुआ मंचन
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शाम सोमवार 15 जनवरी 2024 को मध्य प्रदेश शासन , संस्कृति विभाग के प्रतिष्ठा आयोजन के अंतर्गत राम मंदिर निर्माण से पहले भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर केंद्रित तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति के आयोजन का आज प्रथम दिवस मंचन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
आज की प्रस्तुति में जबलपुर से संजय गर्ग द्वारा निर्देशित टीम ने भक्तिमति शबरी लीला की प्रस्तुति दी ।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ज़िला प्रशासन अनूपपुर का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय अंबिका प्रसाद तिवारी पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके तथा मंजूषा शर्मा जी सहायक संचालक कलेक्ट्रेट अनूपपुर , सूरज साहू सहकारिता प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक अनूपपुर , नगर परिषद अमरकंटक सीएमओ चैन सिंह परस्ते , नगर परिषद अमरकंटक उपयंत्री देवल सिंह , पार्षद नगर परिषद अमरकंटक दिनेश द्विवेदी , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , मंडल अध्यक्ष अमरकंटक रोशन पनारिया , सोनू जैन अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष , रामगोपाल द्विवेदी , पटवारी अमरकंटक अश्विनी तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय एवं अन्य अतिथिगण तथा नगर के अनेक वार्डो से पधारे नागरीकगण । सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया , साथ ही पूरी प्रस्तुति को सभी उपस्थित जन मानस तन्मयता से देखा और अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी । श्रीरामचरित लीला का मंचन सभी कलाकारों का सराहनीय रहा और लोग इस सबरी लीला को देख सभी की आंखे नम हो रही थी ।