मंत्री दिलीप जैसवाल को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के अतिथि अध्यापकों ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर :- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में कई वर्षो से कार्यरत अतिथि शिक्षको के द्वारा मंत्री ,शिक्षा मंत्री एवं मुख्य मंत्री के नाम मंत्री दिलीप जायसवाल को ज्ञापन सौपा गया है
अतिथि शिक्षकों ने बताया कि कई राज्यों में अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय रमन सिंह जी ने केंद्रीय मंत्री श्रीमान अर्जुन मुंडा जी को लेटर लिखकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का सुझाव दिया है 15 तारीख को कई विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने-अपने स्थानीय विधायक मंत्री कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर यह बात कही है कि हम लोगों का वेतन बढ़ा दिया गया है लेकिन नियमितीकरण को लेकर अभी तक कुछ नहीं किया गया है, जबकि सरकार ने वादा किया था कि हम नियमितीकरण करेंगे ज्ञापन देते समय विद्यालय में एकलव्य अतिथि शिक्षक जिला अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष प्राणेश पटेल कृष्णपाल सिंह टेकाम प्रियंका राजपूत मीडिया प्रभारी गौरव ठाकुर कोषा अध्यक्ष राजेंद्र पटेल,उप कोष अध्यक्ष अमित सिंह ,जिला सचिव अखिलेश त्रिपाठी शिवानंद वर्मा सह मीडिया प्रभारी भुनेश्वर साहू साबिर अहमद देवेश कुमार गोस्वामी,सूर्यकांत सारथी जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव,हेमलता राठौर अभिमन्यु दहिय अमरवीर विश्वकर्मा मौजूद थे ।
माननीय मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया है कि मैं मुख्य मंत्री जी से एवम ट्राईवल मंत्री से बात करुंगा और प्रयाश करूंगा कि आप की मांगों पर विचार किया जाए ।