अमरकंटक के कपिलधारा में संत क्षिप्रेश्वर भारती जी महाराज की मनाई गई पुण्यतिथि
उज्जैन के भक्तो ने कराया विशाल भंडारा और किया वस्त्र वितरण
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक से 5 km दूर कपिलधारा क्षेत्र में बना गुरु आश्रम में रह रहे उनके शिष्य कैलाश भारती जी महाराज के द्वारा गुरु क्षिप्रेश्वर भारती जी महाराज पौष शुक्ल द्वितीया 13 जनवरी 2024 को 29वी पुण्य तिथि मनाई गई । जो की प्रतिवर्ष मनाई जाती है । उज्जैन से पधारे सैकड़ों भक्तो द्वारा उनकी पुण्यतिथि में समाधि पूजन , शिव अभिषेक , अखंड रामचरित पाठ , गुरु पूजन बाद दिन भर चला विशाल भंडारा । उनके सैकड़ों भक्त गुरु स्थान पहुंच कर निष्ठा और भक्ति से ओत प्रोत होकर की गुरु सेवा । उज्जैन और आस पास के क्षेत्र से पधारे अनन्य भक्त गुरु जी के पुण्यतिथि में गरीबों को बांटे गरम कंबल और लोगो को बिस्कुट आदि । उसी समय कपिलधारा में क्षेत्र निरीक्षण हेतु पहुंची पुष्पराजगढ़ एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता और अमरकंटक के थाना प्रभारी कलीराम परते साथ में एसआई बी एल गौलिया को उज्जैन से आए भक्तो ने आग्रह कर उन सभी पदाधिकारियों से गरीब बनवासियो को वस्त्र वितरण में उनके हाथों से भी कपड़े , बिस्कुट आदि दे वितरण करवाया । एसडीओपी मैडम ने सभी भक्तो को अपने गुरु प्रति आस्था देख सभी को कोटि कोटि शुभकामनाएं प्रेषित की ।
उज्जैन व आस पास से प्रमुख रूप से सेवा कार्य में पधारे भक्त पंडित राजेश शर्मा , पंडित उत्तम दुबे , मनीष उपाध्याय , भरत पुरी , सोनू दुबे , निरंजन भारती , दिलीप शास्त्री जी , विशाल जी , अतुल चौरसिया , सुनील चेयरमैन , अजीत लायन , अनिल जोशी , गोविंदा शर्मा , नीतीश दुबे , शिरील शास्त्री , संजू , दीपक , भेरू माली , विनोद दुबे आदि सैकड़ों भक्त गुरु स्थान पहुंच सेवा कार्य में अपना भरपूर सहयोग दिया ।