पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मामला हुआ दर्ज
भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में सौंपा ज्ञापन प्रशासन ने लिया संज्ञान एफआईआर दर्ज
अनूपपुर :- कहावत है जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का, कभी कॉन्ग्रेस विधायकी शासनकाल में नेताओ को खुश करने व अपने आपको भाजपा विरोधी मानसिकता दिखाकर कांग्रेस की नगर पालिका परिषद में पार्षद पद पर निर्वाचित अपनी बहन व कांग्रेस नेता के साले साहब होने का खुमार राजकिशोर पर कुछ ऐसा चढ़ा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दर्जनों आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का मानो जुनून सा चढ़ गया हो। मामला जब भाजपा नेताओं के संज्ञान में आया तो प्रधानमंत्री के खिलाफ बात बर्दास्त के बाहर हो गयी। वायरल पोस्ट पूरे जिले में चर्चा का विषय बना व आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बात प्रदेस तक पहुंची। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष अनुपपुर रामदास पुरी के निर्देश पर भाजपा मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों भाजपा नेता कोतमा थाने पहुंचे व शिकायत दर्ज कराकर एफआईआर व गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। तत्काल प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया व प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को रात में ही पूंछतांछ के लिए थाने में बैठा लिया गया। व दोपहर 1 बजे आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर व बांड भराकर मोबाइल जप्त कर देर शाम थाने से मुचलका जमानत पर छोड़ दिया गया है।
क्या है मामला
दरअसल वार्ड नम्बर 1 पुराना फाटक रोड निवासी किराना व्यवसायी राजकिशोर सोनी अपने मोबाइल से विगत कई महीनों से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। जिसपर किसी ने ध्यान भी नही दिया था। वही कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील सराफ के करीबी व कोतमा ब्लाक कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का साला व कांग्रेस पार्षद बहन का भाई होने का अपना अलग ही रुतवा राजकिशोर को तब भारी पड़ गया जब प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर भाजपा नेताओं ने संज्ञान ले लिया। व शिकायत दर्ज करा दी जिसपर तत्काल गिरफ्तारी के साथ मुकदमा भी कायम हो गया।
हुआ दर्ज मामला
दरअसल कोतमा भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन,अंत्योदय समिति के अध्यक्ष,विजय पांडे,प्रभात मिश्रा,रोशन अली वारशी, रज्जन शुक्ला, अभिषेक सराफ,मनमोहन ताम्रकार व दर्जनों भाजपा नेता व पदाधिकारी बुधवार की रात 9 बजे कोतमा थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपे व कार्यवाही की मॉग किये कि राज कुमार
सोनी निवासी वार्ड नं. 01 के द्वारा अपनी स्वयं की फेस बुक आईडी से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की फोटो
एडिट कर कूटरचित छायाचित्र महिलाओ के साथ छाया चित्र को वायरल किया गया है जिससे उक्त चित्र/ वीडियो फेसबुक पर वायरल किया गया है। जिंसमे भाजपा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उक्त कृत्य करने वाले के विरुद्ध घोर निंदा करते हुये सक्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये उक्त कृत्य से अतिरिक्त
आम जन मानस व क्षेत्र की लोगो की छवि को ठेस पहुंची। आवेदन पत्र पर अपराध क्रमांक 0014/24 धारा
465,469,471,504, ताहि,स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम 3,4,6 सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 67,67(ए) का अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
चुनाव बाद बदली राजनीतिक आबोहवा
दरअसल बीते 10 वर्षों से कोतमा विधानसभा में कॉन्ग्रेस का कब्जा बरकरार रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ तमाम तरह की पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल होती रही है। मगर कभी किसी भी तरह की आपत्ति बीते 10 वर्षों में नजर नही आई। मगर विधानसभा चुनाव के बाद कोतमा विधानसभा की राजनीतिक आबोहवा बदली व चुनाव में करारी हार के बाद जहां पूर्व कॉन्ग्रेस विधायक सुनील सराफ क्षेत्र छोड़कर भौपाल शिफ्ट हो गए। वही उनके समर्थक अब अपने आपको नेतृत्व विहीन महसूस कर रहे हैं। एक तरफ जहां पूर्व विधायक के कार्यकाल मे सोशल मीडिया में कुछ भी लिखने पढ़ने वाले कार्यकर्ता अब सोशल मीडिया से लापता हो चुके हैं। वही पुनः भाजपा सरकार बनने व 10 सालों तक कोतमा विधानसभा में बनवास में रही भाजपा की वापसी व क्षेत्र से निर्वाचित विधायक को मंत्री पद मिलने से कार्यकर्ताओ में नई ऊर्जा का संचार हुआ। जिसका असर मोदी के खिलाफ वायरल पोस्ट के खिलाफ भाजपा नेताओं की एकजुटता व प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही एक सख्त सन्देस देकर गयी है। कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई बात बर्दास्त नही की जाएगी।
इनका कहना है -
प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी व आपत्तिजनक वायरल पोस्ट पर संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।
पुष्पेंद्र जैन
भाजपा मंडल अध्यक्ष कोतमा
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के सम्मान के खिलाफ कोई भी बात बर्दास्त नही की जाएगी। उक्त घटना से हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।
विजय पांडे
अध्यक्ष,अंत्योदय समिति, कोतमा
प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश के सभी समाज का गौरव हैं। उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट अमर्यादित है। ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।
रोशन वारशी
जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,अनुपपुर