मेला से सवारी लेकर जा रही ऑटो जेल बिल्डिंग के पास पलटी, ऑटो में सवार 9 लोग घायल , जिला अस्पताल में हो रहा है इलाज
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय अनूपपुर से जमुड़ी मार्ग में 14 जनवरी 2024 को जिला जेल अमरकंटक सड़क मार्ग में शाम 6 बजकर 30 मिनट के लगभग ऑटो वाहन क्रमांक MP 18 Z B 1489 मकर संक्रांति मेला से सवारी लेकर जमुड़ी जा रहा था उसी समय जिला जेल पास सड़क क्रॉस कर रही बिल्ली को बचाने के चक्कर मे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। ऑटो ने पुरूष महिला व बच्चो को मिलाकर लगभग 10 से 15 लोग थे। इस घटना में लगभग 9 से 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को 3 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुचाया गया है, जहाँ पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। ड्यूटी डॉक्टर ने घटना की सूचना अस्पताल चौकी में दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।