मतदाताओं को मतदान का संदेश देने अमरकंटक में रन फार वोट अमरकंटक मैराथन का हुआ आयोजन publicpravakta.com


मतदाताओं को मतदान का संदेश देने अमरकंटक में रन फार वोट अमरकंटक मैराथन का हुआ आयोजन


*5, 11 एवं 21 कि.मी. की अमरकंटक मैराथन में उत्साह व उमंग के साथ प्रतिभागियों ने लिया भाग* 


*कलेक्टर, एसपी एवं जिपं. सीईओ ने हरी झण्डी दिखाकर रन फार वोट अमरकंटक मैराथन की की शुरुआत* 


*विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित* 


*स्वीप के तहत जिला प्रशासन ने आयोजित किया बड़ा आयोजन* 


अमरकंटक  -  मां नर्मदा जी की  उद्गम स्थली एवं ऐतिहासिक पर्यटन , पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार की सुबह रन फार वोट अमरकंटक मैराथन का आयोजन किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत आयोजित अमरकंटक मैराथन में छात्र-छात्राएं, खिलाड़ियों तथा युवा शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने रन फार वोट अमरकंटक मैराथन बालक/बालिका वर्ग 5, 11, 21 कि.मी. की शुरुआत में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन की सभी श्रेणियों में लगभग 2 हजार विद्यार्थियों, खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

रन फार वोट अमरकंटक मैराथन के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए जिलेभर के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। अमरकंटक मैराथन में सहभागिता के लिए 1500 से ज्यादा लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। नए मतदाताओं को इस आयोजन के माध्यम से विशेष रूप से फोकस किया गया। 

अमरकंटक स्थित मेला मैदान रोड से प्रारंभ होकर 5 कि.मी. रन फार वोट अमरकंटक मैराथन अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट से इंदिरा पार्क होते हुए नगर परिषद के सामने से होते हुए कल्याण आश्रम से दीनदयाल चौक, बराती तिराहा से थाना के सामने से शहडोल रोड होते हुए जैन मंदिर तिराहा से जैन मंदिर रोड होते हुए सर्किट हाऊस के पीछे से वापस मेला मैदान मंदिर रोड पर समाप्त हुई। इसी तरह 11 एवं 21 कि.मी. की रन फार वोट अमरकंटक मैराथन भी अमरकंटक क्षेत्र के निर्धारित रूट के अनुसार सम्पन्न हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह व उमंग के साथ सहभागिता की। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने उपस्थित शासकीय सेवकों, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों को मतदान करने तथा मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। रन फार वोट अमरकंटक मैराथन के प्रतिभागियों ने साहस और जज्बे का परिचय देते हुए मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। 


*रन फार वोट अमरकंटक मैराथन दौड़ 21 कि.मी. पुरुष वर्ग के विजेता खिलाड़ी*


प्रथम स्थान-विरेन्द्र कुमार, द्वितीय स्थान-नर्मदा केवट , तृतीय स्थान-लालाराम


*21 कि.मी. बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ी*


प्रथम स्थान-आरती धुर्वे , 

द्वितीय स्थान-सुशीला देवी , तृतीय स्थान-रूपाली जायसवाल


*11 कि.मी. पुरुष वर्ग के विजेता खिलाड़ी*


प्रथम स्थान-दौलत सिंह कुशराम, द्वितीय स्थान-गोलू सिंह गोंड़, तृतीय स्थान-शैलेन्द्र सिंह राठौर


*11 कि.मी. बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ी*


प्रथम स्थान-पार्वती देवी , 

द्वितीय स्थान-पूनम देवी , 

तृतीय स्थान-मीनाक्षी ठाकुर


*5 कि.मी. बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ी*


प्रथम स्थान-दुर्गेश्‍वरी धुर्वे , 

द्वितीय स्थान-प्रीती श्याम ,

 तृतीय स्थान-साधना धुर्वे


*5 कि.मी. पुरुष वर्ग के विजेता खिलाड़ी*


5 कि.मी. पुरुष वर्ग में मिथलेश कुमार सिंह , मृदुल शुक्ला , अनुराग शुक्ला , सुरेन्द्र सिंह , तीरथ सिंह , सुशान्त केवट , कृष्ण कोल , ध्रुव वर्मन , देवराज सिंह , निरंजन सिंह , राकेश कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया गया। 


     5, 11 एवं 21 कि.मी. श्रेणी के बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


*इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका* 


रन फार वोट अमरकंटक मैराथन को सफल बनाने में जनजातीय कार्य विभाग, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, जनपद पंचायत व नगरीय निकायों के साथ ही पुलिस विभाग की भूमिका उल्लेखनीय रही। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देशन में पुष्पराजगढ़ के एसडीएम श्री दीपक पाण्डेय , एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता , जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक , क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी , जिला शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे , महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा , मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह सहित उनकी टीम तथा पीटीआई महेन्द्र सिंह , प्रेम पाण्डेय , रोहित चौधरी , विनोद चौधरी , मनोज सोनी , उपेन्द्र मिश्रा , शिवकुमार मार्को , विवेक यादव , दीपक सिंह , संजय राठौर , रामचंद्र यादव , सावित्री देवी , बसंता परस्ते , राजेश मण्डल , बादल राव , सलमा बेगम , सीमा सेन , लल्लूलाल मिश्रा सहित मार्गदर्शी शिक्षकों का योगदान उल्लेखनीय रहा। 


*अमरकंटक के नैसर्गिक सौन्दर्य का विद्यार्थियों ने लिया आनंद* 


जिले के विभिन्न अंचलों से रन फार वोट अमरकंटक मैराथन में सहभागिता करने आए छात्रों को विद्यालयीन , महाविद्यालयीन प्राचार्यों व मार्गदर्शी शिक्षकों की अगुवाई में अमरकंटक भ्रमण कराया गया। अमरकंटक क्षेत्र की नैसर्गिक सौन्दर्य तथा विशेष स्थानों का भ्रमण कर विद्यार्थी उत्साह से लबरेज दिखे। उन्होंने मतदाता जागरूकता के स्लोगन , नारे लगाते हुए मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया।

पुष्पराजगढ़ एसडीएम ने कहा की अमरकंटक में कार्यक्रम करने का मुख्य कारण यह भी रहता है की यह एक धार्मिक स्थल के साथ साथ पर्यटक क्षेत्र भी है । अमरकंटक पीएमश्री शा.ऊ.मा वि.की प्राचार्या अनुजा मिश्रा को इस कार्यक्रम में अच्छा सहयोग के लिए प्रसंशा ब्यक्त की ।

अमरकंटक में जिले से पधारे बच्चो का कल्याण सेवा आश्रम में भोजन व्यवस्था के साथ साथ अन्य आश्रम में ठहरने की व्यवस्था में मृत्युंजय आश्रम , शांति कुटी , मारकंडे आश्रम , गोपाल आश्रम , गायत्री मंदिर , नवोदय विद्यालय आदि का उत्कर्ष सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget