वाहन रोक तीन लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज, पीड़ित के भाई ने कहा भाजपा का प्रचार करने पर की मारपीट
अनूपपुर :- कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ानपुर चौराहे के पास तीन बाईक सवारों ने रास्ता रोककर भाजपा का समर्थन करने की बात कर गाली गलौज करते हुये लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अमित त्रिपाठी, आयुष मिश्रा एवं अभिषेक सोनी उर्फ भोलू के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) के तहत मामला दर्ज किया है।
कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि 6 नवम्बर को फरियादी दयाराम चौधरी ने शिकायत में बताया कि 5 नवम्बर की शाम धनीराम चौधरी एवं अजय चौधरी को लेने ड़ोगरिया टोला बाइक से गया था। जहां तीनों लोग अपने मामा घूरनदास चौधरी ग्राम बुढ़ानपुर जा रहें थे। जहां एनएच 43 बुढ़ानपुर चौराहा पहुंचे तो मेरी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमसी 7651 के सामने अमित त्रिपाठी अपनी बाईक एमपी 65 एमएफ 1799 के सामने लगा रास्ता रोक कर अमित त्रिपाठी, आयुष मिश्रा एवं अभिषेक सोनी उर्फ भोलू ने मेरे भाई धनीराम चौधरी को पकड़ते हुये भाजपा का समर्थन करने की बात को कहते हुये अपशब्दो का प्रयोग कर लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे धनीराम चौधरी के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।