तीन दिवसीय संकीर्तन यात्रा श्री देवगढ़ धाम जर्राटोला में संपन्न हुआ
कोतमा :- अनिल जायसवाल श्री हरि कथा चरित्रामृत संकीर्तन यात्रा विश्व शांति योग संस्थान ट्रस्ट के द्वारा देश के कोने-कोने पर सनातन का प्रचार प्रसार करने के लिए शहर से लेकर गांव तक तीन दिवसीय से सात दिवसीय तक श्री हरि कथा की जा रही है जिसमें परम पूज्य महाराज श्री नित्यानंद जी शास्त्री श्री धाम वृंदावन की मुखारविंद से अमृतवाणी ज्ञान की गंगा प्रवाहित की जा रही है इसी कार्यक्रम में मां त्रिपुर सुंदरी देवगढ़ धाम जरा टोला में 29/10/23 को कलश यात्रा के साथ श्री भागवत चरित्र 30/10/23 को कृष्ण बाल चरित्र एवं 31/10/23 को श्री हरि चर्चा एवं बालकृष्ण की दिव्या झांकी के साथ संकीर्तन यात्रा समापन हुई तीन दिवसीय संकीर्तन यात्रा में लगभग कई हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा का श्रवण किये परम पूज्य कथा व्यास नित्यानंद जी महाराज ने बतलाया के हमने कई जगह पर कथा करते आ रहे हैं लेकिन देवघर धाम जराटोला में जो श्रद्धालु एवं भक्तों का प्यार और स्नहे मिला उसकी हम प्रशंसा करते हैं त्रिपुर सुंदरी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र जायसवाल ने बतलाया कि परम पूज्य श्री महाराज नित्यानंद जी की मुखारविंद से जो अमृतवाणी तीन दिवसीय कथा इस देवगढ़ धाम में ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई है उससे समस्त भक्त भक्तिमय में में राम गए है उन्होंने महाराज जी से आग्रह किया कि आने वाले समय में आप सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा रसपान यहां का श्रद्धालुओं को करने का कृपा करें जिससे यहां धर्म रूपी गंगा बहता रहे इस प्रकार मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर समिति के द्वारा तीन दिवसीय कथा में आए हुए श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण करवाया गया