भाजपा जिला अध्यक्ष के भाई कांग्रेस में हुए शामिल
अनूपपुर :- विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे - जैसे नजदीक आ रही है लोगों पर चुनावी रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है और उसी के साथ दल बदल भी दिखाई देने लगा है , कुछ नेता अपने आत्म सम्मान के लिए तो कुछ अपने स्वार्थ व झूठे स्वाभिमान को लेकर पार्टी पर दवाव बनाने के लिए इस्तीफा देने जा स्वांग रच रहे है तो कुछ दल बदल कर रहे है ।
अनूपपुर जिले की राजनीति भी इससे अछूती नही उसी क्रम में आज अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के भाई रामनाथ पुरी ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली जिन्हें कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई ।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर रामनाथ पुरी ने कहा कि कांग्रेस परिवार के विचारधारा व जिला अध्यक्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा हूं। इस दौरान अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा, नरेंद्र सिंह प्रभारी ब्लॉक जमुना,वासु चटर्जी, धनु लाल नामदेव, पप्पू द्विवेदी, प्यारेलाल केवट, मयंक त्रिपाठी, बसंत मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहें।