पोंड़ी-सांधा ब्रिज के पास मोटरसाइकिल,कार एक्सीडेंट में युवक की मौत
अनूपपुर :- मंगलवार की रात कोतवाली थाना से 06 कि,मी,दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के पोंडी-सांधा में ओब्हर ब्रिज के पास मो,सा,एवं कार के टक्कर से 35 वर्ष युवक की दर्दनाक मौत हो गई,मृतक चार पहिया वाहन का उमरिया में मिस्त्री रहा है जो अपने घर भालूमाडा से उमरिया मो,सा,से जा रहा था,घटना के बाद से कार चालक कार ले कर फरार हो गया है,घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भालूमाडा के वार्ड नंबर तीन दफाई निवासी 35 वर्षीय अरविंद पाल उर्फ जानी पिता किशन पाल जो उमरिया जिले में ऑटो पार्ट्स में चार पहिया वाहन का एक बेहतर मिस्त्री रहा है विगत मंगलवार की रात अपनी फैशन प्रो मो,सा,क्र,एमपी 54 एम,ए,3097 से अपने दोस्त एवं अपनी चार पहिया वाहन से अलग-अलग आगे पीछे होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से उमरिया जा रहा था तभी रात 9 बजे के लगभग अनूपपुर से 6 कि,मी,दूर पोंड़ी-सांधा के पास ओब्हर ब्रिज के समीप शहडोल की ओर से तेज गति से आ रहा एक कार चालक ने मो,सा,को टक्कर मार दिया जिससे युवक का गुप्तांग बुरी तरह कुचल दिया तथा शरीर के कई हिस्सों मे गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मौत हो गई, घटनाकरित करने बाद कुछ देर रुक कर कर चालक कर को लेकर कोतमा की ओर तेजी से चलकर फरार हो गया,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते एवं आरक्षक आशीष तिवारी ने परिजनों एवं मित्रों की उपस्थिति में बुधवार की सुबह मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान दर्ज कर ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ करते हुए घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रदाय की।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर