जंगली सुअर का शिकार करने पर तीन गिरफ्तार एक फरार
अनूपपुर :- वन परीक्षेत जैतहरी के खोडरी बीट अंतर्गत सुलखारी के जंगल में विगत दिनों चार शिकारियों द्वारा की तार से फंदा लगाकर एक जंगली सुअर का शिकार करने के बाद मृत होने पर उसको काटकर मांस को पका कर उपयोग करने के फिराक में होने दौरान मुखविर से वन विभाग को जानकारी मिलने पर वन विभाग के दल द्वारा शिकारी के घर से मृत जंगली सुअर का कच्चा एवं पक्का मांस 73 नग बांस की खूटी एवं कांच की शीशी के साथ 2 किलो जी,आई,तार जप्त कर तीन आरोपियों को अनूपपुर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है इस दौरान एक प्रमुख आरोपी मौके का लाभ उठा कर फरार होने में सफल रहा है जिसकी तलास की जा रही है।
घटना के संबंध में उपवन मंडलाधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री ने बताया कि रविवार की सुबह जैतहरी वन परिक्षेत्र के खोडरी बीट अंतर्गत जंगल में एक अवैध शिकार की सूचना मुखविर द्वारा वन विभाग की कर्मचारियों को दी गई जिस पर मेरे नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर परीक्षेंत अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार बीट गार्ड बीट खोड़री विनय अहिरवार के साथ मौके पर पहुंचकर शिकार में सम्मिलित खोडरी निवासी रमेश उर्फ ननभईया पिता रामजीत कोल उम्र 30 वर्ष,नत्थू पिता समयलाल अगरिया उम्र 32 वर्ष एवं प्यारेलाल पिता पंचम सिंह गोंड उम्र 37 वर्ष सभी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई इस दौरान 6 किलो के लगभग जंगली सुअर का पक्का एवं कटा हुआ कच्चा मांस ,73 नाग लकड़ी की खूटी तथा कांच की सीसी के साथ 2 किलो वजन का जी,आई,तार जप्त किया गया इस दौरान घटना का मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है तीनों शिकारी को के विरुद्ध वन अपराध क्रमांक 4429/20 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किए जाने पर न्यायालय के निर्देशानुसार तीनों आरोपियों को जेल भेजते हुए जप्त किए गए कच्चे एवं पक्के मांस को न्यायालय की अनुमति पर वन डिपो जैतहरी में नस्टीकरण की कार्यवाही की गई है शिकारियों द्वारा तार के फंदे से हांका लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया रहा है।
रिपोर्ट शशि अग्रवाल अनूपपुर