भारत का प्रितिनिधित्व करेंगे जिले के बैटमिंटन खिलाड़ी स्वप्निल सागर माली
( सुमिता शर्मा )
अनूपपुर/राजनगर :- क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 चंद्रशेखर आजाद ( जोड़ा तालाब के पास )के निवासरत अशोक कुमार माली (पूर्व जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ ) व वरिष्ठ महिला भाजपा नेत्री संगीता माली के सुपुत्र स्वप्निल सागर माली बैंगलोर में प्रशिक्षित व उनकी पार्टनर प्रुथा डेकटे अक्टूबर माह में होने वाली इन्फोसिस इंटरनेशनल चैलेंज जो की 24 से 29 अक्टूबर 2023 तक बैंगलोर (कर्नाटक) में आयोजित होगी और सी.एम.ट्रॉफी इंटरनेशनल चैलेंज रायपुर छत्तीसगढ़ में 31 से 4 नवम्बर 2023 तक खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
यह बड़े ही गौरव की बात है कि अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र राजनगर से ऐसे खिलाड़ी आज राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खेल में भारत के तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पूरे जिले से स्वप्निल सागर माली को बधाई दी जा रही है।