पति ने डंडे से पीटकर की पत्नी की हत्या
अनूपपुर :- थाना अनूपपुर से 25 कि,मी,दूर स्थित बडहर गांव में शुक्रवार की सुबह शराब की नशे में पति ने चरित्र संदेह पर डंडे से पीट कर पत्नी की हत्या कर भाग गया,घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का परीक्षण करते हुए करवाई कर रही है।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर के बडहर गांव निवासी रमेश सिंह श्याम ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी नीमकली सिंह जो कुदराटोला में रहते हैं अक्सर शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होता रहा है आज शुक्रवार की सुबह रमेश ने पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर वाद-विवाद होने पर मारपीट करते हुए डंडे से हमला किया जिससे नीमकली के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर मौत हो गई जिसकी सूचना बड़हर गांव के पूर्व सरपंच एवं मृतिका का देवर सूरज सिंह पिता फूल सिंह ने कोतवाली थाना अनूपपुर में दर्ज कराई जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा,कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा,उपनिरीक्षक संजय खलखो ,सहा,उप निरीक्षक संतोष वर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के वहां से पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा इस दौरान अड़ोस-पड़ोस के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली जिस पर प्रारंभिक तौर पर यह बात निकाल कर सामने आई थी दोनों पति-पत्नी अक्सर शराब पीते रहे हैं शुक्रवार की सुबह चरित्र शंका को लेकर हुए वाद-विवाद पर पति ने पत्नी को घसीट कर पटक कर मारते हुए डंडे से हमला किया जिससे सिर में गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई घटना के बाद से आरोपी फरार जिसकी तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर