पूर्व पार्षद अखिलेश सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
अनूपपुर :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अनूपपुर नगर पालिका के पूर्व पार्षद अखिलेश सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया । अखिलेश सिंह अनूपपुर विधानसभा से विश्वनाथ सिंह की टिकट काटने के बाद से नाराज चल रहे थे ।
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि 1993 में छात्र राजनीति से एनएसयूआई की सदस्यता लेकर कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा 30 वर्षों तक कांग्रेस के विभिन्न संगठनों में विभिन्न पदों पर रहकर कार्य करने का अनुभव प्राप्त हुआ 2023 के मध्य प्रदेश के विधानसभा आम चुनाव में कमलनाथ जी ने जिस तरीके से मीडिया के समक्ष यह कहा की छिंदवाड़ा की टिकट पहले नकुलनाथ छिंदवाड़ा से घोषित करेंगे तब दिल्ली से होगा जिससे स्पष्ट प्रमाणित हो गया कि कांग्रेस का सर्वे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा था और कांग्रेस का व्यक्तिवाद अपने चरम पर है जिससे व्यथित होकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं ।