जैतहरी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न
अनूपपुर :- 6 अक्टूबर शुक्रवार को जैतहरी व वेंकटनगर ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं बूथ प्रबंधन चुनाव प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला का आयोजन जैतहरी के मानस भवन में जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी की अध्यक्षता में , कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस सेवा दल के संयुक्त मे आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई, कार्यकर्ता सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस जनों को नमन करते हुए कहा कि आप ही लोगों की मेहनत की वजह से हमने पिछली बार विधानसभा चुनाव जीता था और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन कुछ बिकाऊ लोगों ने सरकार गिरा दी, इस बार हम कार्यकर्ताओं के दम पर ही मजबूती से सरकार बनाएंगे उन्होंने कमलनाथ के 11 वचन जिसमें 100 यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ, 27% ओबीसी आरक्षण, किसानों के पुराने बिजली बिल माफ, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस , ₹500 में सिलेंडर, महिलाओं को प्रति माह ₹ 1500 रु., ओल्ड पेंशन स्कीम लागू आदि वचनों को जनता तक ले जाने की बात कही, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा की वह अपना स्वयं का प्लान बनाएं, कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहां की आप जी जान से मेहनत करके कमलनाथ की सरकार बनाएं उन्होंने कमलनाथ के 15 महीने की सरकार के कार्यों जिसमें 27 लाख किसानों का कर्ज माफी, ₹100 में 100 यूनिट बिजली दी जा रही थी, 1000 गौशाला का निर्माण कराया गया, कन्या विवाह योजना की राशि बढ़कर 51000 रु की गई, वृद्धा पेंशन 300 से बढ़कर 600 रु किया गया, 27 प्रतिशत ओबीसी को आरक्षण, 10% सामान्य को आरक्षण दिलाया गया, राम गमन पथ के लिए बजट जारी किया कार्यों को जनता तक ले कर जाएं, पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए की अनूपपुर के एक नेता के ही कारण कमलनाथ की सरकार गिरी जिसका पश्चाताप आज तक कार्यकर्ताओं को है भूमाफियाओं से पैसा लेकर सरकार गिराई गई और आज शिवराज की सरकार 50% कमीशन लेकर भ्रष्टाचार कर रही है, एक बार समय फिर आ गया है कि ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेके, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह ने भी सम्मेलन का संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन निश्चय ही कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगा, पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह मैं भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने ब्लॉक के पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरण किया, कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राम अग्रवाल, मनोज बिलैया, सेवादल प्रदेश प्रशिक्षक एहसान अली, सिद्धार्थ सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, बाबा, राम सजीवन गौतम, श्रीमती सावित्री त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक डॉ एहसान अली ने किया |