लड़की से दोस्ती कर अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम में वायरल करने वाला आरोपी को रामनगर पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार publicpravakta.com


लड़की से दोस्ती कर अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम में वायरल करने वाला आरोपी को रामनगर पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार


 अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में रामनगर पुलिस द्वारा लड़की से दोस्ती कर इंस्टाग्राम पर अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुणे (महाराष्ट्र)  से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


        थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि थाना रामनगर क्षेत्र की 22 वर्षीय अविवाहित लड़की का परिचय एक विवाह समारोह में पुणे में काम करने वाले शेषमणि प्रजापति (22 वर्ष ) मूल निवासी ग्राम पेपखरा तहसील अमरपाटन जिला सतना से होने के बाद मित्रता हो गई। शेषमणि प्रजापति ने अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लड़की द्वारा शादी करने से इनकार करने पर  इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शेषमणि प्रजापति ने लड़की के रिश्तेदारों और परिजनों को भी वीडियो भेजने लगा।  थाना रामनगर क्षेत्र की उक्त लड़की ने अपनी व्यथा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार से मिलकर बताई। जिन्होंने थाना प्रभारी रामनगर को उक्त प्रकरण में तत्काल एफ.आई. आर कर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया ।


      थाना प्रभारी रामनगर टी. आई अरविंद जैन द्वारा  पीड़िता  की रिपोर्ट पर थाना रामनगर में धारा 469 354 (क) 354 ( घ ), 509  भारतीय दंड विधान एवं धारा 67, 67 A सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008  एवं धारा 3 एवं 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम में एफ आई आर.  पंजीबद्ध किया जाकर पुलिस टीम पुणे महाराष्ट्र भेजी गई। सहायक उपनिरीक्षक विनोद नाहर,  प्रधान आरक्षक हरीश डेहरिया (बैच नंबर 11)  एवं आरक्षक अंशु बैगा( बैच नंबर 347 ) के द्वारा महाराष्ट्र के पुणे से आरोपी शेषमणि प्रजापति पिता श्री रामदेव प्रजापति उम्र 22 साल निवासी ग्राम पेपखरा तहसील अमरपाटन थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को  गिरफ्तार कर थाना रामनगर लाया गया एवं आरोपी  शेषमणि प्रजापति से  आपत्तिजनक वीडियो बनाने एवं सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वायरल करने में प्रयुक्त आरोपी का स्मार्टफोन एवं सिम जप्त की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget