प्राथमिक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ मातृ सम्मेलन
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज मंगलवार १७ अक्तूबर २०२३ को सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा अरुण से अष्टम तक की माताओं का मातृ सम्मेलन का आयोजन प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय भवन में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति नीलम मिश्रा एवम विशिष्ठ अतिथि श्रीमति मानसी सोनी , प्राचार्य ब्रजकिशोर शर्मा तथा प्रधानाचार्य की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर पधारे अभिभावक मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , जिसमें सैकड़ों की संख्या में माताओं की उपस्थिति रही और उनके द्वारा दिया गया विभिन्न प्रकार का सुझाव जिन्हे प्रधानाचार्य द्वारा स्वीकार किया गया । बालक के सर्वांगीण विकास में विद्यालय से उनकी और कौन-कौन सी अपेक्षाएं हैं साथ ही बालक के शैक्षणिक गतिविधियों में गुणोत्तर विकास कैसे हो इस संबंध में भी विचार विमर्श किया गया । विद्यालय में पधारी माताओं के द्वारा विद्यालय में चल रही गतिविधियों की सराहना भी माताओं के द्वारा किया गया , साथ ही भैया बहनों को जो प्रतिदिन संस्कार की शिक्षा दी जाती है उसकी भी मातृ सम्मेलन में तारीफ की गई एवं प्रार्थना की गतिविधियों का जो घर पर भी उनके द्वारा पुनरावृति की जाती है , वह अभिभावकों को अच्छी लगती है । साथ ही भैया बहनो द्वारा अपने दादा-दादी , नाना नानी , चाचा चाची एवं सभी सगे संबंधियों को अभिवादन की सराहना भी की गई । मातृ सम्मेलन के पीछे विद्या भारती का क्या उद्देश्य है इस बात का विस्तार से चर्चा विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सागर तिवारी द्वारा किया गया की हम बालक के सर्वांगीण विकास की प्रत्येक गतिविधियों पर प्रत्यक्ष नजर रखते हैं ।
सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ब्रिज किशोर शर्मा ने मातृ सम्मेलन में बताया की विद्यालय में चल रहे अटल टिंकरिग लैब की जानकारी , प्रोजेक्टर की जानकारी , खेलकूद में क्षेत्र स्तर तक पहुंचे हुए भैया बहनों को बधाई संदेश एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्या-क्या संशोधन किया गया है । इन संपूर्ण विषयों की जानकारी सम्मेलन में रखा गया । मातृ सम्मेलन के अंतिम कड़ी में माताओं के लिए विद्यालय द्वारा रोचक खेल रखा गया था जिसमे रोचक प्रस्तुतियां , खेलकूद हुआ जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य लखन प्रसाद द्विवेदी , भरत लाल चंद्रवंशी द्वारा किया गया । मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र पश्चात किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्यगण व दीदीयां उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान की।