नगर परिषद ने बाइक रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया publicpravakta.com


 नगर परिषद ने बाइक रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया 


 श्रवण उपाध्याय 


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक नगर पालिका कर्मचारीगण , अमरकंटक प्राधिकरण कर्मचारीगण और बीएलओ अधिकारी सम्मालित होकर आज शनिवार 21 अक्तूबर  2023 दोपहर 12 बजे नगर परिषद से विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बाईक रैली माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया । यह अभियान लगभग 5Km नगर भ्रमण करते नगर परिषद कार्यालय से निकल कर पंडित दीनदयाल चौक , बस स्टेंड , थाना होते हुए जैन मंदिर से नर्मदा मंदिर , प्राधिकरण कार्यालय से रामघाट पहुंच वापस नगर परिषद कार्यालय पर समाप्त किया गया । 

नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बतालाया की शासन के गाइड लाइन मुताबिक विधान सभा चुनाव के मद्देनजर यह जन जागरूकता बाईक रैली माध्यम से , रंगोली के द्वारा , फ्लैग लगाकर , हस्ताक्षर अभियान चलाकर , दीवाल पेंटिंग , स्लोगन ,   मैराथन दौड़ के माध्यम व व्यापारी संघ , पत्रकार संघ , सोसल मीडिया माध्यम से , स्टैंडी सेल्फी आदि प्रकार से यह जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे आम जनता जागरूक हो सके और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके । प्रतिदिन कचड़ा वाहनों से मतदान से संबंधित संगीत के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है । वोट हमारा हक है । अपने हक को मत गंवाना , मतदान करने जरूर जाना । जन जन का यह नारा है , मतदान अधिकार हमारा है ।

आज के इस बाईक रैली में सीएमओ चैन सिंह परस्ते , मनीष विश्वकर्मा , मेघा सिंह , सुमित चौकसे , गंगा सिंह , सनत कुमार पाण्डे, परमार सिंह , राम मोंगारे , दिनेश सोनी , शैलेंद्र तिवारी , उमेश मरावी , गणेश यादव , सकुर खान , संतोष सिंह , राम मिलन तथा पत्रकारगण आदि अपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget