अमरकंटक विश्वविद्यालय के छात्रों और ग्रामीणों में झड़प, एक दर्जन से ज्यादा छात्र मामूली रूप से घायल , तीन ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
अनूपपुर/अमरकंटक :- हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाला अमरकंटक विश्वविद्यालय एक बार फिर बुधवार को सुर्खियों में आ गया । बुधवार को विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। मारपीट में चार छात्रों को गंभीर चोट लगने की सूचना हैं। वही 10 से 12 छात्रों को मामूली चोट आई हैं। छात्रों को अमरकंटक थाने ले जाया गया हैं। जहां छात्रों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
यह हैं मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय लालपुर ग्राम में स्थित है बुधवार को लालपुर ग्राम में बाजार लगता है। जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्र व ग्रामीण बाजार आते हैं। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्र विकास एवं उसका एक साथी विश्वविद्यालय की तरफ आ रहे थे। तभी बाजार में ग्रामीण के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद में ग्रामीणों ने
विश्वविद्यालय के छात्र के साथ मारपीट की, जिसके बाद विश्वविद्यालय के कई छात्र घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को लगा की छात्र उन्हें मारने के लिए आ रहे हैं । इसी गलतफहमी में लगभग 40 से 50 ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिनके हाथ में रॉड, डंडे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने छात्रों पर हमला कर दिया एवं छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। जिसमे कौशल रजक, दिव्यांश एवं विनय के सिर एवं पैर मैं गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने छात्रों के ऊपर पत्थर भी बरसाए। इसके बाद इसकी सूचना अमरकंटक पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइस दी, पुलिस के पहुंचने के 1 घंटे से अधिक के समय के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा।
धरने पर बैठे छात्र
इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों का समझाते हुए छात्रों को ही कहा कि आप स्वयं जाकर अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराए। विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कुछ भी नहीं करेगी। विश्वविद्यालय के बाहर की घटना है । जिसकी हम जवाबदारी नहीं लेते। जबकि छात्रों का कहना है कि ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय के अंदर घुसकर उनके साथ मारपीट की हैं। अब सैकड़ो की संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए एवं घटनास्थल के समय मौजूद गार्ड पर कार्रवाई की मांग करने लगे। छात्रों ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के बाहर रह रहे छात्रों को ग्रामीणों ने तलाश की एवं उनके साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद बाहर रह रहे सभी छात्रों को विश्वविद्यालय के अंदर बुला लिया गया है । उनकी मांग हैं की अब विश्वविद्यालय प्रशासन बाहर रह रहे छात्रों को सुरक्षा दे। वही चार छात्रों को लेकर पुलिस अमरकंटक थाने लेकर गई । तीन लोगों के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं। और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
इनका कहना है -
छात्रों और ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है मेडिकल कराकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
कलीराम परते
थाना प्रभारी अमरकंटक