दो हाथी राजेंद्रग्राम के पिपरहा एवं तीन हाथियों छ,ग,मरवाही के गुल्लीडांड जंगल में मौजूद
अनूपपुर :- जिले में निरंतर विचरण कर रहे पांच हाथियों का समूह विगत 25 सितंबर की रात से दो अलग-अलग भागों में बट कर निरंतर विचरण कर रहे हैं जिसमें से तीन हाथियों का समूह विगत दो दिन पूर्व वन परिक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट से गुजरनाला पार कर छ,ग,राज्य के घुसरिया से रविवार की सुबह गुल्लीडांड के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं वही दो हाथियों का समूह शनिवार की सुबह वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के गढीदादर के जंगल में दिन भर विश्राम करने बाद देर रात बॉक्साइट खदान के आसपास ग्रामीण के द्वारा लगाई गई धान की फसल को अपना आहार बनाते हुए रविवार की सुबह पिपरहा बीट के डाकियाटोला में पहाड़ उतर कर खेतों में लगी धान एवं को आहार बनाते हुए कक्ष क्रमांक पी,एफ ,143 एवं 144 के मध्य पहुंच कर विश्राम कर रहे हैं,हाथियों के समूह पर वन विभाग का मैदानी अमला निरंतर निगरानी कर रहा है तथा ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने तथा गांव से बाहर व जंगल के मध्य अलग-अलग बने कच्चे एवं पक्के मकान में रहने वाले ग्रामीणों को बीच गांव के आबादी वाले क्षेत्र में रहने की सलाह दे रहे हैं इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम शिवम कोष्टी,उपवन क्षेत्रपाल अशोक कुमार निगम,कल्याण सिंह मार्को,कुंवर सिंह सोर्ठे,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के साथ विभिन्न बीटो के वनरक्षक,सुरक्षाश्रमिक संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि इस दौरान उपस्थित रहकर हाथियों पर निगरानी बनाए हुए हैं ग्रामीणों द्वारा हाथियों के समूह द्वारा किए जा रहे फसल हानि नुकसान पर संबंधित पटवारी से शीघ्रता से आंकलन कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर