कोतमा में जीएसटी छापा,जीएसटी टीम की कार्यवाही जारी
अनूपपुर/कोतमा :- नगर में राजश्री पान मसाला, तेल तथा शक्कर के थोक व्यापारी राजानी एजेंसी में गुरुवार को जीएसटी टीम जबलपुर द्वारा छापा मार कार्यवाही करते हुए विभिन्न दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही एजेंसी के खरीदी तथा बिक्री से संबंधित दस्तावेज की जांच की गई।
कोतमा में स्थित राजानी एजेंसी पान मसाला राजश्री तथा तेल एवं शक्कर का थोक कारोबारी है। गुरुवार की दोपहर जबलपुर की 8 सदस्यीय जीएसटी टीम ने शाम तक जांच कार्यवाही जारी रही हैं। पूर्व में भी इस फार्म पर जीएसटी टीम के द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है।