अनूपपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के खिलाफ शिकायती पत्र सोसल मीडिया में हो रहा है वाइरल, पत्र में लगे है गम्भीर आरोप
अनूपपुर :- विगत तीन वर्षो से पदस्थ अनूपपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जीतेन्द्र गुप्ता जी जिले में एक अपने आप में एक अबूझ पहेली बने हुए है ,पहेली इसलिए क्युकी इनके खिलाफ विगत तीन वर्षो से भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली के लगातार आरोप लग रहे है तथा इनकी विभागीय जांचे भी चल रही है किन्तु परिणाम वही ढाक के तीन पात है। वितरण कंपनी इन पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं कर पा रही है इसलिए इन्हे अबूझ पहेली कहा है। वर्तमान में सोशल मीडिया पर इनकी शिकायत का एक शिकायती पत्र वायरल हो रहा है जिसमें मुख्य महाप्रवन्धक ,मुख्य अभियंता ,एवं अधीक्षण अभियंता से कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है ,पत्र में विगत वर्षो में आउट सोर्सिंग में ठेकेदार के साथ पैसे लेकर अयोग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना साथ ही अधीनस्त उपकेंद्र में कर्मचारियों के माध्यम से लगातार अस्थाई कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली जैसे आरोप लगाए गए है। इन आरोपों को लेकर स्थानीय समाचार पत्रों ने भी समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके उपरांत भी सम्बंधित विभाग द्वारा इन पर किसी प्रकार कार्यवाही न करना समझ से परे है।