सभी मतदाता वोट करने जाएं अपना फर्ज निभाएं : स्वीप नोडल डॉ बिश्नोई publicpravakta.com


सभी मतदाता वोट करने जाएं अपना फर्ज निभाएं : स्वीप नोडल डॉ बिश्नोई


 मनेन्द्रगढ़ :- छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले के निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुर्गा के संरक्षण एवं निर्देशन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ. सरोज वाला श्याग बिश्नोई के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीकृत गतिविधियों के अंतर्गत हल्दीबाड़ी भूमिगत परियोजना में मतदान हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ. बिश्नोई ने मतदाताओं के लिए प्रेरक उद्बोधन देते हुए सभी को स्वयं एवं परिवार के सभी मतदाता सदस्यों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता संबंधी प्रेरक नारों जैसे- 1. सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। 2.वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। 3. है यह सब की जिम्मेदारी, डालें वोट सभी नर नारी। 4. वोट डालने बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं। 5. बहकावे में कभी ना आना, सोच समझकर बटन दबाना। आदि नारों के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए मतदाता शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्ही के रैकवार कालरी प्रबंधक, एस पी ठाकुर सीनियर मैनेजर माइनिंग , सत्येंद्र उदय एन सिंग सेफ्टी ऑफिसर, सुमित सैनी कार्मिक प्रबंधक, हल्दीबाड़ी आशीष शिवहरे कालरी इंजीनियर का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ बिश्नोई ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget