पुरातात्विक,प्राकृतिक स्थल कनेरीगढ़ में विराजी माता रानी,भक्तों का लगा तांता
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूरी स्थित ग्राम पंचायत जमुडी़ के डिडवापानी गांव में 200 फीट ऊपर 7 एकड़ मैदान में जहां तीन अलग-अलग काल के लगभग 400 वर्ष पूर्व कर्चुलिकाल के मंदिर के अवशेष,मुगल कालीन सिक्के के साथ लाख,कांच की चूड़ियों के टुकड़े,मिट्टी के बर्तन एवं खिलौने के साथ बंजारा समाज के व्यापारियों के रहस्वास बनाकर पहाड़ के ऊपर रहने में कमरे की हिंदू जगह-जगह देखने को मिलती है के साथ पुराने समय में उपयोग किए जाने वाले लोहे की सामग्री मिलती है मातारानी के भक्तों द्वारा पहाड़ के ऊपर मैदान में मातारानी को विराजा है, मनमोहक एवं प्राकृतिक एवं पुरातात्विक स्थल पर मातारानी के विराजे जाने पर दूर-दूर से भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है इस बीच ग्रामीणों द्वारा रामायण एवं भक्ति गीतों का आयोजन किया जाता है माता रानी की सेवा में अनूपपुर जिला मुख्यालय की वन्यजीव संरक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल के साथ पूर्व जनपद सदस्य सूरज सिंह,समयलाल सिंह,दिलीप दीक्षित,लाखन सिंह,प्यारे सिंह के साथ ग्रामीण जन मातारानी की सेवा में लगे हुए हैं पहाड़ी के बीच में ताराडा़ड दुर्गा समिति के द्वारा भी कानेरीगढ़ पहाड़ के मध्य में मातारानी को विराजा है जिसमें बहोरी पटेल,अजय पटेल,विजय तिवारी,रामसहाय रजक एवं माखन यादव द्वारा भक्तिपूर्ण सेवा मे लगे हुए हैं।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूप़़पुर