सीतापुर वृद्धाश्रम पहुंच कलेक्टर ने किया वृद्ध जनों का सम्मान
चर्चा करते हुए दी अधिकारों व सुविधाओं की जानकारी
अनूपपुर :- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर 2023 के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बरबसपुर के ग्राम सीतापुर में संचालित वृद्धाश्रम मैं बुजुर्गों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अपर कलेक्टर श्री सी पी पटेल अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे
कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने वृद्ध जनों से चर्चा की तथा उनके साथ कुछ पल गुजारे उन्होंने वृद्ध जनों का सम्मान किया तथा वरिष्ठ मतदाता के रूप में मतदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी इस अवसर पर ग्राम के अन्य वृद्धजन तथा नागरिक उपस्थित थे
वृद्ध जनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
वृद्धाजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा वृद्ध आश्रम सीतापुर के सभी वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच के कार्य को किया तथा औषधियां उपलब्ध कराई