अहिरगवां के सालरगोंदी में दो एवं राजेंद्रग्राम के बधांर में तीन हाथी कर रहे विचरण publicpravakta.com


अहिरगवां के सालरगोंदी में दो एवं राजेंद्रग्राम के बधांर में तीन हाथी कर रहे विचरण


सोमवार :- को अनूपपुर जिले के अहिरगवां रेंज अंतर्गत सालररगोंदी गांव के जंगल में दो हाथी एवं राजेंद्रग्राम रेंज के बधांर गांव से लगे भुमिका,बैगा,यादव बाहुल्य छुलहाटोला में तीन हाथी आज निरंतर दूसरे दिन रुक कर देर रात में ग्रामीणों के खेतों में लगी धान को अपना आहार बना रहे हैं दोनो के मिलने की संभावना अभी काम लग रही है दोनों दलों के मध्य लगभग 30 किलोमीटर दूरी का फैसला निरंतर चार-पांच दिनों से बना हुआ है हाथियों के समूह द्वारा बीच-बीच में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने पर दौड़ने का प्रयास करते है वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों की निगरानी एवं ग्रामीणों को सतर्कता,सावधानी का बरतने की सलाह दे कर स्वयं भी स्थल पर है वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है हाथियों के निरंतर जिले में उपस्थिति एवं विचरण को लेकर सैकड़ो गांव के लोग चिंतित है जो दिन-रात हाथियों के विचरण क्षेत्र पर नजर लगाए हुए देख रहे हैं।

 *सूचना संकलन शशिधर अग्रवाल वन्य जीव संरक्षक अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget