रमेश सिंह को टिकट मिलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है कांग्रेस ने भी नवरात्रि के पहले दिन अपने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है अनूपपुर विधानसभा में भी प्रत्याशी की घोषणा हो चुकी है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में जश्र का माहौल है।
रमेश सिंह का नाम फाइनल होते ही अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ हर वर्ग में खुशी की लहर छा गई और उनके समर्थकों ने जश्न मनाया ढोल-ताशों की थाप पर जमकर नाचे, भारी मात्रा में आतिशबाजी की तथा मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने दीपावली से पहले ही दीपावली मना ली । कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पटाखे फोड़कर मिठाई बाटी साथ ही जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर मे भी पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया गया ढोल धमाकों से उनका जगह जगह स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने सुयोग्य, सरलता और सहजता के व्यक्ति के धनी रमेश सिंह को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया निश्चाय ही हम विजय श्री प्राप्त करेंगे इस अवसर पर प्रत्याशी रमेश सिंह ने टिकट देने के लिए शीर्ष नेताओं का धन्यवाद देते हुए कहा की मध्य प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चल रही है हम पूर्ण बहुमत से कॉंग्रेस की सरकार बनायेगे, मेरी हिम्मत, आँख, कान, नाक कांग्रेस के मेरे कार्यकर्त्ता है, पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है मै खरा उतरने का प्रयास करूंगा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रभूषण त्रिपाठी ने कहा कि जिस सर्वे के आधार पर कांग्रेस ने रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है इसका सटीक रिजल्ट आए , एडवोकेट चंद्रकांत पटेल ने भी अपने उद्बोधन में कहां की कांग्रेस ने हमें सशक्त ईमानदार, प्रत्याशी दिया है हम सबको मिलकर इन्हें विजय बनाना है अजय यादव ने भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर रमेश सिंह के लिए जी जान से काम करने के लिए कहां, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वासुदेव चटर्जी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की हम सब रमेश बन करके सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के लिए काम करना चाहिए, इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवती प्रसाद शुक्ला, भूरा यादव, आर एल शर्मा, सुनील पटेल, आदि ने अपने विचार व्यक्त किया
पूरे जिले भर मे जश्न का माहौल
कांग्रेस पार्टी द्वारा रमेश सिंह को अनूपपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जश्न का माहौल है, कोतमा, विधानसभा से लेकर पुष्पराजगढ़ विधानसभा तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है, रमेश सिंह के नाम पर मोहर लगते ही अनूपपुर मे कांग्रेस एक जुट दिखाई पड़ रही है, 15 अक्टूबर रविवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी, |
खचा खच भरा रहा कांग्रेस कार्यालय
रविवार को टिकट घोषित होते हैं कांग्रेसी कार्यकर्ता धीरे-धीरे जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन मे पहुंच कर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व प्रत्याशी रमेश सिंह को बधाइयां देने के लिए पहुंचने लगे देखते ही देखते कांग्रेस कार्यालय भरा रहा इस दौरान, वर्ष कांग्रेस नेता भगवती प्रसाद शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, भूरा यादव, राजन राठौड़, आरएस शर्मा, पार्षद दीपक शुक्ला, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, पूर्व पार्षद रामाधार बैगा, ब्लॉक अध्यक्ष वेदक पटेल, कार्यालय मंत्री सत्येंद्र स्वरूप दुबे, चन्दन प्रताप सिंह, खलील मेनन, नीलेश अग्रवाल, जाकिर राठौर, राम सजीवन गौतम, श्रीमती सावित्री त्रिपाठी, डॉक्टर एहसान अली, राजेश द्विवेदी, कमलेश सिंह, गौरी शंकर चौधरी, निरंजन सिंह, मनीष भोजवानी, अजय दास, नजीर खान, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे |