खाद्य विभाग ने जिला मुख्यालय के 5 होटल/ढाबा से घरेलू सिलेंडर किए जप्त
अनूपपुर :- कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में खाद्य विभाग के अधिकारियों, एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अनूपपुर नगर के होटल, ढावा एवं पेट्रोल पम्प पर आकस्मिक जांच की गई जांच कार्यवाही के दौरान घरेलू गैस सिलेन्डर का व्यवसायिक उपयोग पाये जाने पर जायका दम बिरयानी होटल से 01 गैस सिलेन्डर, बनारसी होटल से 01 गैस सिलेंडर, काका टी स्टॉल से 01 गैस सिलेन्डर, जहूर बिरयानी सेन्टर से 01 गैस सिलेन्डर, दावत बिरियानी सेन्टर से 01 गैस सिलेन्डर जप्त किए गये और द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 की उल्लंघन पाये जाने का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई