चेकपोस्ट देवहरा में 27 क्विंटल महुआ फूल लोड पिकअप वाहन किया गया जप्त
अनूपपुर :- विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में जांच कार्यवाही बढ़ा दी गई है। लगातार पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा चौकसी बरती जा रही है। 12 अक्टूबर को सुबह के पहर स्टेटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) टीम द्वारा चेक पोस्ट देवहरा में एक पिकअप वाहन में 27 क्विंटल महुआ फूल जप्त किया गया। मौके पर कृषि उपज मण्डी समिति अनूपपुर के दो सहायक उप निरीक्षक को बुलाया गया। जिन्होंने जप्त किए गए वाहन में लदे 27 क्विंटल महुए के मण्डी शुल्क (दाण्डिक) रुपये 5400 एवं समझौता शुल्क रुपये 5000 कुल रुपये 10400 की रशीद काटकर वाहन चालक का अभिकथन, पंचनामा, जप्तीनामा प्रकरण में समझौता आवेदन तैयार कर एसएसटी टीम को प्रदाय किया।