प्रयागराज से दुर्ग जा रही बस केंदा घाट में पलटी, 1 यात्री की मौत 35 घायल
पेंड्रा :- बिलासपुर मुख्य मार्ग में केंदा घाटी के पास एक बड़ी बस दुर्घटना हो गई है, जिसमें 35 से अधिक यात्री घायल हो गए और एक यात्री की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से दुर्ग जा रही नरेश बस के ड्राइवर ने केंदा घाट में बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना में बस में सवार 35 यात्री घायल हुए हैं, और एक यात्री की मौत हो गई है, पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है, बेलगहना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, और घायलो को पेंड्रा सहित कोटा और बेलगहना क़े अस्पताल भेजा जा रहा है। बता दें की इस रूट पर चलने वाले नरेश ट्रैवल की बस लगातार इसी घाटी पर दुर्घटना ग्रस्त होते आ रही हैं जिसके बावजूद ट्रेवल्स संचालक के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही है, कुछ समय पहले भी इसी कंपनी की बस बंजारी घाट में ही पलटने का मामला सामने आया था, ओवरलोड और प्रतिस्पर्धा के चले लापरवाही के कारण इस रोड पर रोजाना ही बस और ट्रक पलटने के हादसे हो रहे हैं....