खोड़री नंबर 01 में नल जल पाइपलाइन की खुदे गड्ढे से आए दिन हो रही है दुर्घटना
कोतमा :- हर घर नल जल योजना की शुरुआत 2019 मे भारत सरकार की द्वारा की गई जिसमे व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सभी ग्रामीण भारतीय घरों में स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति करना है जिसके तहत मध्य प्रदेश के जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत खोड़री न 01 मे नल जल योजना का काम चालू है जिसमे ठेकेदार द्वारा काम में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है अभी हाल मे ही ग्राम पंचायत खोड़री न 01 के अंतर्गत केवईटोला मे पाइप लाइन डाला गया जिसमे रातो रात नाली कटिंग करके उसमे 02 इंची पाइप डाल कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया जब इसकी खबर गाँव वालों को लगी तो इसका पुरजोर बिरोध किया गया तब जाकर ढेकेदार की नींद खुली और फिर 04 इंची पाइप डाला गया ऐसा ही पाइपलाइन का निर्माण कार्य खोड़री बस्ती के तरफ चालू है जिसमें लगभग 20 दिन पहले 500 मी नाली कटिंग करके 300 मी.मे पाइप लाइन डाल दिया गया और सेस 200 मीटर को खाली छोड़ दिया गया है जिसमे आये दिन ही दुर्घटना हो रही है ग्रामीणो ने कई बार ठेकेदार के कर्मचारी को जानकारी दिया गया है पर कोई नहीं सुन रहे है अभी हाल मे ही दो बाइक वाले नाली मे घुस गए थे जिन्हे काफी चोट भी आयी है साथ ही नाली कटिंग करके खुला छोड़ने से चौरा मंदिर पास रास्ता बहुत ही संकीर्ण है जिससे बड़ी गाड़िया क्रास नहीं कर पाति है नफीस बस का भी आना जाना बंद है जिससे यात्रियों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बस में सफर करने के लिए 2 किलोमीटर पैदल यात्रियों को चलना पड़ रहा है ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि ठेकेदार के द्वारा शीघ्र गड्ढे में पाइप लाइन डालकर उसको पाट नहीं दिया नहीं जाता तो चल रही समस्त कार्य को बाधित किया जाएगा जिसकी जवाबदारी ठेकेदार की होंगी