खिलाड़ियों और जनसहभागिता के साथ खेल का आयोजन करे - शिवकुमार सिंह
अनूपपुर :- मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन तैयारी बैठक मुख्य अतिथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शिवकुमार सिंह के उपस्थिति में जिला खेल परिसर अनूपपुर में सम्पन्न हुई जिसमें जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, सचिव एवं जिला कोच रामचंद्र यादव, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ बी के पठान सचिव बादल राय , फुटबॉल संघ के सचिव नंदलाल यादव वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रमेश सिंह एवं युवा फुटबॉल खिलाड़ी छोटेलाल कोल जूडो खेल संघ के सचिव किशन साकेत जिला फुटबाल संघ के सह सचिव वामन राव बर्गर जिला क्रीड़ा प्रभारी आदिवासी विभाग खलील कुरैशी विकासखंड समन्वयक जैतहरी एवं जिला वालीबाल संघ के सह सचिव दिनेश सिंह चंदेल, खेलनसिंह , कबड्डी संघ के सचिव मिथिलेश सिंह नेताम, पूरन सिंह श्याम ,फुटबॉल संघ के सचिव प्रसाद कोल विकासखंड समन्वयक पुष्पराजगढ़ विकासखंड समन्वयक कोतमा खेल विभाग से अजय मंडलोई उपस्थित रहे विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता 12 सितंबर 2023 से लेकर 14 सितंबर 2023 के बीच सभी विकास खंडों मुख्यालय मे होगा। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता जिला खेल परिसर अनूपपुर एवं उत्कृष्ट खेल मैदान अनूपपुर में दिनांक 17 सितंबर 2023 को होगा बैठक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को शासन के दिए गए निर्देशों के अनुसार खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का अनुरोध किया और साथ ही खिलाड़ियों एवं आम जनों का सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी को मिलजुल का प्रयास करने की बात कही। जिसमें वॉलीबॉल फुटबॉल , कबड्डी एथलेटिक्स , जूडो बैडमिंटन कुश्ती बास्केटबॉल, हॉकी को को बेड लिफ्टिंग टेबल टेनिस योगासन टेनिस शतरंज खो-खो जैसी प्रतियोगिताएं ब्लॉक एवं जिला स्तर में होनी है इस प्रतियोगिता में जो अच्छा प्रदर्शन करेगा वह आगे जाएगा । आयोजन मे प्रशासन आपके साथ हैं आज के निर्णय को जिला कलेक्टर महोदय से अनुमोदन प्राप्त करने की बात कही । खिलाड़ियों को अपने-अपने खेल के पंजीयन हेतु कार्यालय जिला खेल विभाग एवं ब्लॉक समन्वयको रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक अनूपपुर जैतहरी विकासखंड यूथ कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार सिंह चंदेल एवं खेलन प्रसाद कोल, विकासखंड यूथ कोऑर्डिनेटर कोतमा मिथिलेश सिंह नेताम, से जिला स्तर में इस प्रतियोगिता के लिए अधिक जानकारी के लिए जिला खेल परिषद अनूपपुर माइकल क्लब में संपर्क कर सकते है।