प्रधानमंत्री के जन्मदिवस एवं सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
अनूपपुर :- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 17 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव तथा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 18 सितंबर 2023 को भाजपा कार्यालय अनूपपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के मार्गदर्शन में एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि राठौर के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और समाज सेवा का संकल्प लिया। रक्तदान जीवन दान के नारे को साकार करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर ने जहां स्वयं रक्तदान किया तो वहीं अपनी युवा टीम को इस पुनीत कार्य में युवाओं को सम्मिलित करते हुए रक्तदान के कार्यक्रम को सफल बनाया । रक्तदान के लिए अनूपपुर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ एस आर परस्ते एवं उनकी टीम रामलाल राठौर भाई लाल पटेल राम रुचि रावत पिंकी प्रियंका डालमिया प्रजापति के द्वारा भाजपा कार्यालय पहुंचकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सुरक्षित तरीके से रक्तदान के कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस एवं सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान कार्यक्रम को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि राठौर ने बताया कि आज का रक्तदान शिविर जो आयोजित किया गया है यह अनूपपुर विधानसभा का है जिसमें समाचार लिखे जाने तक 20 यूनिट का रक्तदान अनूपपुर विधानसभा के युवा रक्तदान कर समाज के प्रति अपना समर्पण दिया है इसी तरह कोतमा और पुष्पराजगढ़ विधानसभा में भी रक्तदान कैंप लगाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने अनूपपुर जिले के पार्टी के सभी युवा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर समाज कल्याण में अपना योगदान दें। रक्तदान से यदि किसी को नया जीवन मिलता है तो इससे बड़ा परोपकार का कार्य और कुछ नहीं हो सकता है हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य रूप से करना चाहिए वह खून किस काम का जो किसी के काम ना आए ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।