तालाब में डूबने से महिला की मौत,ग्रामीणों ने जाल डालकर निकाला मृतिका का शव publicpravakta.com

तालाब में डूबने से महिला की मौत,ग्रामीणों ने जाल डालकर निकाला मृतिका का शव


अनूपपुर :-  कोतवाली थाना अनूपपुर के बिजौडी गांव में बुधवार की सुबह घर के पास तालाब में नहाने गई महिला की नहाने दौरान डूबने से मौत हो गई जिसकी जानकारी पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस द्वारा तालाब के अंदर जाल डाल कर घंटो किए गए खोजबीन पर महिला का शव बरामद हो सका जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली अनूपपुर से 12 किलोमीटर स्थित बिजौडी गांव निवासी सोहन कोल की 35 वर्षी पत्नी नेमवती कोल बुधवार की सुबह 90बजे अपनी 15 वर्षीय पुत्री नंदिनी कोल के साथ घर के कुछ दूर पर स्थित करूहामहुआ तालाब में नहाने गई रही है जो पुत्री नंदिनी को निरमा लेने के लिए घर भेजी इस दौरान नहाते समय अचानक नेमवती डूब गई पुत्री नंदनी के कुछ देर बाद तालाब में वापस आने पर मां  के ना दिखने पर वापस घर जाकर पिता सोहन कोल को बताए जाने पर सोहन तालाब में पहुंचकर देखा कि पत्नी नेमवती का ब्लाउज पड़ा हुआ है जिस पर पत्नी के डूब जाने की संभावना व्यक्त करते हुए गांव के लोगों से मदद करने की अपील करते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर को जानकारी दी गई इस दौरान ग्रामीणों द्वारा तालाब के अंदर जाल डालकर घंटो तक खोजबीन की गई जिस पर नेमवती तालाब के अंदर स्थित लगभग आठ फिट गहरे पानी में मृत अवस्था में मिली जिसे बाहर निकलने बाद पुलिस ने मतिका के शव का पंचनामा,गवाहों के बयान लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्रवाही करते हुए अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget