अधिक से अधिक कार्यकर्ता महाकुंभ मे हो शामिल - सुनील चौरसिया
डूमरकछार :- 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जी के जन्म जयंती अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान मे कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है,यह महाकुंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। प्रधानमंत्री जी के के भोपाल आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जोर-शोर से तैयारिया चल रही है, इसी क्रम में नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया ने भाजपा पार्टी,विभिन्न मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भोपाल पहुँचकर देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री का उद्बोधन एवं संबोधन को सुनकर ऊर्जा प्राप्त कर उस ऊर्जा का समाज और देशहित में उपयोग करते हुए राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता प्रदान करें।