पांच हाथियों का समूह पहुँचा औंढेरा गांव में फसलों को बना रहे अपना आहार,ग्रामीण कर रहे है भगाने का प्रयास
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया क्षेत्र का भ्रमण
अनूपपुर : - पांच हाथियों का समूह रविवार की सुबह से देर शाम तक वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अगरियानार बीट अंतर्गत लखनपुर से खोलईया मुख्य मार्ग के पास कक्ष क्रमांक आर,एफ,371 दुर्गा पंडाल के पास ठहरने बाद साम को आसपास के कई गांव के लोगों की एकत्रित भीड़ एवं तीन-चार ट्रैक्टरों के माध्यम से भगाए जाने पर शाम 5 बजे किरर बीट के अंकुआ गांव मे पहाड़ चढ़ कर खेतों एवं जंगल के किनारे-किनारे औढेरा गांव पहुंचकर औढेरा गांव में तीन एवं दो की संख्या में अलग-अलग हो कर नया तालाब मोहल्ला,पंचायत भवन के पास से कठेवाटोला पहुंचकर अब तक दस ग्रामीणों के खेतों एवं बांड़ी में लगे धान की फसल,भुट्टा,कटहल,केला को अपना आहार बना चुके हैं रात 10 बजे के लगभग तीन हाथियों का समूह कठेवाटोला में लच्छू बैगा के बांड़ी में बांस के नीचे एक तथा बाड़ी में दो हाथी बैठकर,लेट कर आराम कर रहे हैं वहीं दो हाथी औढेरा गांव के नया तालाब के पास बाबूलाल सिंह एवं विश्राम कोल की बांड़ी ने लगे भुट्टा की फसल को खा रहे हैं औढेरा,अकुआं के साथ लखनपुर खोलईया एवं अन्य गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं किंतु हाथी देर रात 10:50 बजे तक फसलों को खाने में व्यस्त,मस्त है इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा कई ट्रैक्टरों के माध्यम से हाथियों को भागने का प्रयास कर रहे हैं,वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों के समूह पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को हाथियों के समूह के नजदीक न जाने की सलाह देते हुए गांव से बाहर एवं जंगल के किनारे अलग-थलग बने कच्चे एवं पक्के मकान में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान गांव के बीच या पक्के मकान एवं छतो में रहने की सलाह दिए जाने पर ग्रामीणों द्वारा परिवार की महिलाओं,बच्चों,वृद्धो के साथ सुरक्षित स्थान पर जाकर ठहरे हैं। हाथियों के निरंतर विचरण के कारण ग्रामीण जन रात्रि जागरण करने एवं फसल नुकसान को देखते हुए परेशान है वहीं रविवार की दोपहर एसडीएम,एसडीओपी,तहसीलदार,वन परीक्षेंत अधिकारी अनूपपुर के द्वारा ग्राम लखनपुर एवं हाथी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की है इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।
सूचना संकलन:-शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक हाथी विचरण क्षेत्र लखनपुर,अकुआं एवं औढेरा से।*