बेपटरी हुई कॉलोनी की साफ -सफाई व्यवस्था, रहवासी हो रहे परेशान
नगर परिषद बरगवां अमलाई के द्वारा समस्या पर नहीं दे रहे ध्यान
अनूपपुर :- नगर परिषद बरगवां अमलाई द्वारा साफ -सफाई तो की जाती है लेकिन मंदिर के आसपास व कॉलोनी आवासों के सामने गंदगी फैली हुई है। वार्ड क्रमांक 09 के निवासी व इंटक महामंत्री अमरजीत सिंह का कहना है कि सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद को विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। नगर परिषद बरगवां अमलाई के द्वारा कॉलोनी के आमने -सामने सफाई की जाती है लेकिन अंदर की तरफ नाली चोक होकर गंदगी से बजबजा रही हैं। ऐसे में श्रमिकों और उनके परिजनों को बीमारी का अंदेशा बना हुआ है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि नवीन नगर कॉलोनी नगर परिषद व कॉलरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित है और दोनों के द्वारा सफाई पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां की नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है जिससे पानी ओवरफ्लो हो रहा है और कीचड़ फैल रहा है। यहां सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर परिषद की है, जिसके लिए लाखों रुपए खर्च भी किए जा रहे है मगर लोगों को बेहतर सफाई नहीं मिल पा रही है । कॉलोनी में जगह-जगह गाजर घास लहलहा रही, जगह- जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साफ- सफाई के अभाव में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ रहा है। इस संबंध में लगातार नगर परिषद सीएमओ को अवगत भी कराया गया फिर भी वार्ड क्रमांक 9 की साफ-सफाई की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा नहीं की जा रही । इंटक महामंत्री अमरजीत सिंह का कहना है कि कॉलोनी नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में आती है और जिसकी साफ -सफाई व्यवस्था से किसी को कोई लेना-देना नहीं है, कॉलोनी में इन दिनों सफाई व्यवस्था पूरी तरह इसीलिए जरुरी है कि सफाई व्यवस्था को परखने के लिए कॉलोनी बेपटरी हो गई है। साफ-सफाई के अभाव में कॉलोनी का निरीक्षण किया जाए। कॉलोनीवासियों ने जल्द से जल्द साफ- सफाई को लेकर कलेक्टर अनूपपुर से शिकायत करने को लेकर बात कही है वहीं कॉलोनी के मुख्य हिस्से में साफ व्यवस्था को दुरुस्त कराने की भी मांग की है।