सांप के काटने से वृद्धा व ट्रक से टकराने पर युवक की मौत publicpravakta.Com

 


सांप के काटने से वृद्धा व ट्रक से टकराने पर युवक की मौत


अनूपपुर :-  बुधवार की सुबह जिला अस्पताल अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में वृद्धा एवं युवक की मौत का मामला सामने आया है जिसमे जिला अस्पताल पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही करते हुये संबंधित थानों को सूचना दी।


दोनों घटनाओं के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ताराडांड गांव के बैरहनी टोला निवासी धनीराम सिंह गोंड का 19 वर्षीय पुत्र तुलसीराम सिंह की मंगलवार की रात अकेले घर की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65एम,ए,3865 से परसवार गांव के कोयलारी टोला में अपने एक सहयोगी को लेने जा रहा था तभी अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य बैरीबांध उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप जमुडी की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक से टकराने पर युवक के चेहरा,सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल स्थिति में अकेला पड़ा रहा है इस दौरान राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा देर रात गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाये जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा किए गए परीक्षण दौरान मृत होना पाया। 

वही पुलिस सहायता केंद्र फुनगा अंतर्गत ग्राम देवरी के सरईहाटोला निवासी पंचम केवट के 56 वर्षीय वृद्ध पत्नी अनसुइया केवट जो मंगलवार की रात खाना-पीना खाने बाद अपने पक्के घर में 14 वर्षीय पुत्र सचिन के साथ जमीन में सो रही थी तभी मंगल एवं बुधवार की मध्य रात्रि 2 बजे के लगभग अत्यंत जहरीले करैत प्रजाति के सर्प ने हाथ की कलाई में डस दिया जिस पर हो-हल्ला करने पर पति पंचम केवट ने सांप को कमरे से बाहर जाते देखा इस दौरान पड़ोसियो की मदद से पंचम केवट ने अपनी पत्नी अनसुइया को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा ले जाकर चिकित्सक को दिखाए जाने पर प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां सुबह 7 बजे के लगभग उपचार दौरान वृद्धा की मौत हो गई,दोनों घटनाओं की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला स्तर पुलिस चौकी को दिए जाने पर चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते,आरक्षक कमलेश प्रसाद एवं आशीष तिवारी द्वारा मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में शवो का पंचनामा कर गवाहों के बयान दर्ज कर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी कोतवाली अनूपपुर एवं पुलिस सहायता केंद्र फुनगा को आगे की कार्रवाई हेतु दी।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget