मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंताओं ने मनाया अभियंता दिवस
अनूपपुर :- दिनांक 15 सितंबर को अभियंता दिवस के उपलक्ष में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सुगंध प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभियंताओं ने कलेक्टर महोदय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अभियंता दिवस की बधाई पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं दी,साथ ही मिडवे ट्रीट पुष्पराजगढ़ में अभियंताओं ने अभियंता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अभियंता शिरोमणि भारत रत्न डॉक्टर मोक्षमुंडम विश्वेशरईया जी का जन्म दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंताओं ने अभियंता दिवस मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालन यंत्री इंजीनियर सुगंध प्रताप सिंह जी ने की इस अवसर पर एसडीओ रमेश पांडे एसडीओ अमर साइ राम एसडीओ दीपक साहू एसडीओ नीलिमा सिंह सहायक यंत्री जीके मिश्र सहायक यंत्री अभिषेक श्रीवास्तव सहायक यंत्री रेखा तंवर सहायक यंत्री अमन डेहरिया सहायक यंत्री इंद्रजीत तिवारी वरिष्ठ अभियंता ए एस तिवारी इंजी. सत्यदेव द्विवेदी इंद्रजीत पटेल क्षमा सोनी नेहा सिंह संध्या शुक्ला महत्वाकांक्षी सिंह आनंद उइके संजय गुप्ता रिंकू सोनी डीपी अहिरवार शिवम मिश्रा अंशुल अग्रवाल सहित समस्त टेक्निकल स्टाफ उपस्थित हुआ