कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर भाजपा कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक हुई संपन्न
अनूपपुर :- भोपाल के जंबूरी मैदान में 25 सितंबर 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में अनूपपुर जिले से कार्यकर्ताओं का विशाल जत्था सम्मिलित होने के लिए भाजपा जिला कार्यालय में 19 सितंबर 2023 को भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, विधानसभा संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार नवल नायक की उपस्थिति में जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं अपेक्षित सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे । 25 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में अनूपपुर जिले से 7500 बूथ स्तर से लेकर सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाकुंभ में शामिल होंगे। कार्यकर्ता महाकुंभ को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।