डूमरकछार की धरा मे अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आगाज, काव्य पाठ का देर रात तक श्रोताओं ने लिया आनंद publicpravakta.com


डूमरकछार की धरा मे अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आगाज


काव्य पाठ का देर रात तक श्रोताओं ने लिया आनंद


पौराधार/राजनगर :-  01 सितंबर को डूमरकछार के पौराधार कालोनी मे काव्यपाठ देर शाम से देर रात तक बारिश होती रही कविताओं की फुहार में श्रोता सराबोर होते रहे,रह-रहकर ठहाके की गूंज से पौराधार कालोनी गुंजायमान होता रहा। काव्य पाठ का यह मौका था नगर परिषद डूमरकछार की ओर से आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉ.नरेन्द्र मिश्र (धड़कन),कौशल सक्सेना,नरेन्द्र सिंह अकेला,दिनेश गुक्कज,भूपेन्द्र सिंह राठौर,ड्रा.लता स्वराजंलि,अकबर ताज,कवि आशीस ने काव्य पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

बीच- बीच में कवियों के हास्य व व्यंग्य श्रोताओं को गुदगुदाते रहे।

 लोगों ने देर रात तक कवि सम्मेलन का खूब आनंद लिया। श्रोताओं को कवि अक्बर ताज और भूपेन्द्र सिंह राठौर द्वारा हिन्दुस्तान की माटी की सुगंध,  भारतीय संस्कृति तथा कवि शिव कुमार सिंह कोतमा के वरिष्ठ कवि द्वारा आम आदमी की संवेदना और तमाम प्रकार की विसंगतियों से जुड़ीं कविताएं सुनने को मिली। 

वाह भाई वाह मे शिरकत कर चुके युवा दिलो के धडकन प्रयागराज के आशीश गुरू व ख्यातिलब्ध कवि नरेन्द्र सिंह अकेला हास्य व्यंग्य के कवि के काव्य पाठ गुदगुदाती रही। साथ ही कौशल सक्सेना ने भी हास्य रस से महफिल में श्रोताओं को विचार विमर्श करने पर विवश कर दिया। हर कविता पर श्रोताओं की वाह-वाह की आवाज पूरे वातावरण में देर रात गुंजायमान होती रही कवि सम्मेलन की शुरुआत भारत माता के छाया चित्र मे पुष्प सुमन अर्पित,दीप प्रज्ज्वलन कर की गई डूमरकछार की धरा मे पहुंचे म.प्र. महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) अमिता चपरा तथा हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा, नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया,उपाध्यक्ष कंचना मेहता सहित क्षेत्र के अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक की गरिमामयी उपस्थिति मे कवि सम्मेलन संपन्न हुआ उल्लेखनीय है कि नवगठित नगरीय निकाय डूमरकछार के प्रथम निर्वाचन के उपरांत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के उपरांत 01 सितंबर 2022 को शपथ ग्रहण समारोह डूमरकछार नगर परिषद में संपन्न हुआ था,शपथ ग्रहण समारोह के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से यह कवि सम्मेलन संपन्न कराया गया है जिसका आए हुए अतिथगणो,नागरिकों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,विडडू शर्मा, रंजीत वर्मा पार्षदगण राकेश दिवान,चंदा देवी महरा,सरिता यादव,विजेंद्र देवांगन,डॉ.महेश चौहान,निर्भय नारायण राव,पार्वती सिंह गोंड़,रीता पालीवाल,विड्डू शर्मा,दिव्या मेहता,मनोनीत सासंद प्रतिनिधि के.एन शर्मा,विधायक प्रतिनिधि आशीष राव,लेखापाल रजनीश शुक्ला, उपयंत्री शिवराम इडपाचे परिषद के कर्मचारी जयकांत मेहता,विवेक मिश्रा,हरिश सिंह,सत्येन्द्र चौहान,धीरेन्द्र सिंह,तीरथ पनिका,सत्यनारायण सोनी,एजाज अहमद,पवन गौतम,अजय राम,विक्रम सिंह,महेश यादव,विजय यादव,अमित जायसवाल प्रशांत केशरवानी,विरेन्द्र रजक,विपिन दूबे,शत्रुंजय पाण्डेय,अनुरूद्ध दाहिया,उत्तम कोल,विशाल महतो,त्रिलोकीनाथ राय,मुन्नापाल,प्रवीण कुमार शर्मा,अखिलेश सिंह परिहार, गौरव महाता,राजू यादव संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश रवि,रामप्रवेश चौधरी,सुरेश यादव , हनी चौरसिया शिक्षिका,समाजसेवी अशोक वर्मा,सुजीत पाण्डेय,अजय दूबे,विक्रम चौरसिया,सुनील गुप्ता,अरविंद सिंह परिहार,सानू साशमल सहित क्षेत्र व आस पास के क्षेत्रो से पहुंचे जनप्रतिनिधि सहबिन पनिका, अजय सराफ नागरिकगण दिलीप पटेल,धर्मेंद्र गुप्ता,मुन्ना सेन,करूणा निधान,राजा,पन्नालाल,दिनेश ठाकुर, कंचन चौरसिया,बृजमोहन,मंजीत भारती,शनि,बबलू, महिलाए विमला देवी,कौशिल्या,लीला,उषा सिंह,सुशीला,अहिल्या देवी,कुन्ती बाई, व बेटीयां सहित काव्यप्रेमी,साहित्यकार,रचनाकार,व अन्य कई नागरिकगण उपस्थित रहे ।

अनूपपुर जिले के और छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के तमाम मीडिया कर्मियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

 पत्रकार सतीश गुप्ता मनेंद्रगढ़ की भूमिका भी सराहनी रही इन्होंने बगिया से चुन चुन कर अच्छे फूल लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अच्छे कवियों का चयन कर कोयलांचल क्षेत्र को काव्यमय  बना दिया।

कवि सम्मेलन का सफल मंच संचालन राष्ट्रीय कवि डॉ.नरेन्द्र मिश्र (धडकन) द्वारा किया गया।

इनके साथ सहमंच  संचालन गुप्ता ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget