राजेंद्रग्राम मुख्यालय में लगातार बढ़ती जा रही चोरी की वारदात राजेंद्रग्राम साप्ताहिक बाजार से मोटर साइकिल हुई चोरी publicpravakta.com


राजेंद्रग्राम मुख्यालय में लगातार बढ़ती जा रही चोरी की वारदात


राजेंद्रग्राम साप्ताहिक बाजार से मोटर साइकिल हुई चोरी


राजेन्द्रग्राम :- अनूपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत किरगी ग्राम पंचायत में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन मोटर साइकिल पर हाथ साफ कर दिया है।राजेंद्रग्राम थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।वह वाहन संतोष कुमार सिंह पूसाम पिता बारेलाल सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी भालूचुआ के नाम रजिस्टर्ड है।


थाना राजेंद्रग्राम में फरियादी ने वाहन गुम हो जाने की सूचना दी जिसमे बताया की 17 सितंबर 2023 को वाहन मालिक संतोष अपनी पत्नी दुर्गावती बाई के साथ अपनी स्पलेन्डर प्लस मोटर सायकल जिसका क्रमांक CG 10 AV 2537 से राजेन्द्रग्राम बाजार समान खरीदी करने आया था शाम करीबन 4.15 बजे अपनी मोटर सायकल को पंचायत भवन राजेन्द्रग्राम के बगल में मोटर सायकल को लॉक कर समान खरीदने के लिये बाजार तरफ चले गए।वापिस आने पर देखा कि जहां वाहन मालिक संतोष ने अपनी मोटर सायकल खड़ा किया था वहां पर मोटर सायकल नही थी। तब मोटर सायकल की पता तलाश आस पास बाजार में वाहन मालिक ने खड़े लोगो से किया जिसका पता नही चल सका मोटर सायकल की लगातार पता तलाश करता रहा किन्तु कोई पता नही चलने पर थाना रिपोर्ट करने आया हूं। कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी मोटर साईकिल कीमती करीबन 40000/- रुपये को चोरी करने कि नियत से चोरी कर ले गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget