मध्य प्रदेश वालीबाल संघ के सचिव हरि सिंह चौहान का हुआ स्वागत
अनूपपुर :- गत दिवस कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अनूपपुर रेलवे स्टेशन के अल्प प्रवास के समय मध्य प्रदेश वालीबाल संघ के सचिव हरि सिंह चौहान का जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा एवं संघ के समस्त पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर जिला वालीबाल संघ के सचिव रामचंद्र यादव और जिला वालीबाल संघ के सह सचिव नेशनल ट्रेनर स्टेट रेफरी दिनेश कुमार सिंह चंदेल के द्वारा फूल माला से भव्य स्वागत किया गया। चौहान जी वालीबाल भारतीय संघ की बैठक उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में सम्मिलित होकर वापस लौट रहे थे थे बीच यात्रा में अनूपपुर स्टेशन में जिला पदाधिकारी द्वारा किए गए स्वागत के समय चौहान जी ने कहा की हमें अनूपपुर जिले से मध्य प्रदेश वालीबाल संघ को बहुत आशा है जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आपका संगठन लगातार अच्छा कार्य कर रहा है। मै जिला वालीबाल संघ अनूपपुर को विश्वास दिलाता है कि किसी भी प्रकार की सहायता वॉलीबॉल खेल के विकास हेतु आपको जो भी सुविधा और सहयोग चाहिए वह हमेशा आपको उपलब्ध कराई जाएगी अनूपपुर की प्रतिभाएं इस समय प्रदेश में निरंतर आगे आ रहे हैं इसके लिए जिला अध्यक्ष और संपूर्ण जिले का संगठन और खिलाड़ी बधाई का पात्र है।