चुनाव जीतने के लिए मजदूरी नहीं परिश्रम करना है :- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
अनूपपुर :- आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश भाजपा के महामंत्री सत्येंद्रू तिवारी ,शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा चुनाव प्रभारी झारखंड राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनूपपुर रामदासपुरी की गरिमा में उपस्थिति में 4 सितंबर 2023 को शहडोल के सूर्य होटल में अनूपपुर जिला चुनाव संचालन समिति एवं विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने अतिथियों के समक्ष जिले की जानकारी प्रस्तुत की इसके पश्चात मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आपेक्षित सभी प्रमुख पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उनके समक्ष पांच प्रश्न प्रस्तुत किया जिसका उत्तर उपस्थित चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के द्वारा एक-एक कर दिया गया। पांचो प्रश्नों में लोकसभा एवं विधानसभा में जीत और हार का अंतर और किस कारण से चुनाव में हार हुई ,राज्य सरकार की कौन सी योजना एवं केंद्र की कौन सी योजना लोकप्रिय है, पंचायती राज की क्या स्थिति है, अनूपपुर की क्या विशेषता है, ऐसे सवालों का जवाब लिया गया इसके पश्चात उन्होंने जीवन में मजदूरी और परिश्रम को लेकर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सीधे तौर पर कहा कि हमें मजदूरी नहीं करनी है परिश्रम करके परिणाम को सार्थक करना है ,चुनाव जीतने के लिए मजदूरी नहीं परिश्रम करने की आवश्यकता है ,आपस में काम को बांट करके करना है ,जिला केंद्र से लेकर मंडल स्तर पर सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी प्रदान करनी है जिनके माध्यम से मतदाताओं को चिन्हित करना है और शक्ति केंद्र तथा बूथ पर कड़ी मेहनत करने का मार्गदर्शन चुनाव प्रभारी के द्वारा दिया गया उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह से पार्टी को लड़ना है और चुनाव से पहले हमें बूथ को खड़ा करना है ।अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा को जीतने के लक्ष्य को पूरा करना और मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है ।श्री यादव ने अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा के शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिम्मेदारी शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा चुनाव के प्रभारी झारखंड के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को प्रदान की और उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए सभी से अपेक्षा की। बैठक में कैबिनेट मंत्री रामलाल रौतेल पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता आधाराम वैश्य पूर्व विधायक सुदामा सिंह दिलीप जायसवाल जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरे सभी मंडल अध्यक्ष सहित चुनाव संचालन समिति के अपेक्षित सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन जिले के महामंत्री जितेंद्र सोनी के द्वारा किया गया एवं आभार प्रकट पुष्पराजगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम के द्वारा किया गया उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।