कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक में आज ०५-०९-२०२३ को बड़े ही धूमधाम से स्कूल के शिक्षको के साथ स्कूली बच्चो ने मां सरस्वती बंदना से प्रारंभ किया गया । बच्चो ने शिक्षको के सम्मान में सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया । शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज ने समस्त शिक्षकों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट किया । नगर के प्रमुख विद्यालयो में से कल्याणिका हर छोटे-बड़े आयोजन क्रमशः होते रहते हैं । शिक्षा के मंदिर के पुजारी जिसका अर्थ है शिक्षक आज उनका दिवस है जिसको विद्यालय परिवार के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के उपरांत सर्वप्रथम माता सरस्वती जी की पूजन उपरांत विद्यालय के बच्चों के द्वारा एकल व सामूहिक नृत्य , कविता , भाषण के उपरांत कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज के द्वारा समस्त शिक्षकों को एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को उपहार प्रदान कर अपना आशीश वचन देकर प्रसन्नता व्यक्त की । विद्यालय के शिक्षकों में जिनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अतिरिक्त उपहार भी स्वामी जी के द्वारा भेंट किया गया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षकों के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी किया एवं कार्यक्रम में आभार व्यक्त विद्यालय के उपप्राचार्य ने किया एवं स्वामी जी ने समस्त छात्राओं , शिक्षकों को अपने जीवन में उन्नति करें ऐसा आशीर्वचन से आशीष प्रदान किए ।