अनूपपुर :- जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित गिरवा में सोमवार की रात एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर से टकराने पर 18 वर्षीय युवक की अस्पताल लाने की पूर्व मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य नाबालिक बालक गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार रत है घटना की जानकारी पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम करौंदियाटोला कुम्हारी के बहोरी बसोर का 18 वर्षी पुत्र कृष्णगोपाल बसोर जो अपने अन्य परिजनों के साथ हरछठ के त्यौहार हेतु बांस से बनी टोकरी एवं अन्य सामग्री को बेचने के लिए अनूपपुर आया रहा जो देर शाम दो मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था तभी अमलाई थाना अंतर्गत गिरवा गांव के पास बीही बगीचे के समीप जामुननाला में बने पुलिया के डिवाइडर में मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो जाने,टकराने पर गले एवं शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आने से कृष्णगोपाल की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल में सवार 14 वर्षीय बालक अंकित पिता शंकर बसोर निवासी बिरहुली थाना जैतपुर के हाथ एवं शरीर में कई स्थानों पर चोट आने से गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार रत है,घटना की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा,गवाहों के बयान लेकर ड्यूटी डॉक्टर से शव का पी,एम,करने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर